Sunday 16 June 2013

साहित्यिक पहेलियां


1.
'रामचरित' रच तुलसीदास ने
हिंदी पर किया उपकार
'साकेत' भला किसने रच डाली
जरा बूझो तो बड़े सरकार
[मैथिलीशरण गुप्त]

2.
टैगोर जी की बात निराली
'गीतांजली' सी दे गए प्यारी
'कामायनी' है कृति किसकी
पड़ती है जो सब पर भारी
[जयशंकर प्रसाद]

3.
दिनकर जी के ठाठ अनोखे
'उर्वशी' सी ना दूजी दीखे
'आधा गाँव' किसने रच डाला
बताओ जरा तो हम भी देखें
[राही मायूस राजा]

4.
मन चंगा ते तन चंगा
राहुल जी लाए 'वोल्गा से गंगा'
'आनंद मठ' था किसने बनाया
ज्यादा ठीक नहीं इस पर पंगा
[बंकिमचंद्र चटर्जी(बंगला)]

5.
'गोदान' देकर प्रेमचंद ने
हमारी तो दी झोली भर
'माटी मटाल' दे दी किसने
अब रखोगे इसको कहां पर
[गोपीनाथ मोहन्ती (उडिया)]

6.
ताराशंकर बनर्जी आए
लेकर 'गणदेवता' संग
उधर डटा है 'गुनाहों का देवता'
देखकर जिसको सभी हैं दंग
[धरमवीर भारती]

7.
'साखी' रच गए कबीरदास जी
'सूरसागर' सूरदास
दास तीसरे वह कौनसे
'मेघदूत' से किया प्रकाश
[कालीदास]


सामान्य विज्ञान पहेलियां उत्तर :-
1.भाप इंजिन का सिद्धान्त 2.सोडियम 3.उत्प्लावन बल का सिद्धान्त 4.कैक्सटन 1450 5.घर्षण बल 6.पूर्णिमा-आमावश्या 7.नाइट्रस आक्साइड


No comments:

Post a Comment