Tuesday 11 June 2013

सामान्य विज्ञान पहेलियां

1.
सेब गिरा न्यूटन के सर पे
गुरूत्वाकर्षण की हुई पहचान
ढक्कन खड़का केतली का
तो जेम्स ने किया क्या बख़ान

2.
पानी से मैं जल जाता हूँ
मिटटी के तेल से शर्माता हूँ
नाम तो जरा तुम मेरा बूझो
सारी धरती पर पाया जाता हूँ

3.
इतना बड़ा जहाज़ ना डूबा
छोटा सा पिन डूब गाया
सिद्धांत भला वह कौनसा
जिसने है यह करिश्मा किया

4.
तीसमारखां तुम हो बनते
फाड़ीं तुमने बहुत किताब
प्रिंटिंग-प्रेस कब-किसने बनाई
जल्दी से दो इसका जवाब

5.
फुटबाल को जोर की ठोकर मारी
फिर भी कुछ दूर जाकर रुक जाती
क्यूँ यह हमें ना छोड़ना चाहती
या इसको बिलकुल लाज़ ना आती

6.
राहू-केतु का खेल नहीं यह
चंदा- सूरज की बस लुका-छिपी है
ग्रहण दोनों पडते कब-कब
बताओ हमें भी जिज्ञासा बड़ी है

7.
पूछुँगा तो हँसोगे तुम
मज़ाक भी मेरा उड़ाओगे तुम
क्या कोई ऐसी गैस भी होती
जो हमको गुदगुदी कर जाती

(उत्तर अगली पोस्ट में)

चल सहेली बूझ पहेली के उत्तर :-
1.सुराही 2.प्याज 3.तोहफ़ा 4.गज 5.जल 6.राकेट 7.विद्युत


No comments:

Post a Comment